लैब्स

एनएफडीसी राष्ट्रीय पटकथा लैब (नेशनल स्क्रिप्ट लैब)

एनएफडीसी लैब आपके लिए दूसरी राष्ट्रीय पटकथा लैब लेकर आई है, जो उन भारतीय लेखकों के लिए लम्बी चलने वाली पटकथा विकास लैब है, जो प्रेरणादायक और चुनौतीपूर्ण वातावरण में पटकथा का निर्माण और विकास करना चाहते हैं। इसमें पांच महीने तक स्काइप के माध्यम से अंतरिम प्रतिक्रिया और कार्य के सहयोग से 3 आवासीय कार्यशालाएं चलती है।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सलाहकार इनमें चुने गए लगभग 9 लेखकों की मदद करके उनकी पटकथाओं को इस प्रकार तैयार करवाते हैं, जिससे इन पटकथाओं को वित्त पोषण और सह-निर्माण के लिए भारतीय बाजार और शेष विश्व के बाजारों में उतारा जा सके।

वर्तमान में इस लैब का तीसरा सत्र चल रहा है।

विशेष फोकस

हमारी प्रत्येक राष्ट्रीय पटकथा लैब को विशेष फोकस. से परिभाषित किया जाता है।वर्ष 2014 में इसका विशेष फोकस बाल और युवा फिल्में थीं।

कृपया ध्यान दें: यह लैब केवल बाल और युवा वर्ग की पटकथाओं को ही नहीं, बल्कि सभी शैलियों की फिल्मों को स्थान देती है।